बिना किसी बिजनेस एजुकेशन के प्रेरणा ने खड़ा किया 330 करोड़ का एम्पायर, बच्चों की पढ़ाई में मदद करता है ऐप
एक टीचर ने अपनी मेहनत और लगन से एक बिजनेस एम्पायर खड़ा कर दिया है। इस टीचर का नाम प्रेरणा झुनझुनवाला है। प्रेरणा सिंगापुर में सक्सेसफुल प्री-स्कूल का संचालन करती हैं। साथ ही उन्होंने एक लर्निंग एप क्रिएटिव गैलिलियो भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से भी वे बच्चों को पढ़ाती हैं। इस एप का मकसद है तीन से आठ साल तक की उम्र के बच्चों की पढ़ाई में मदद करना।
प्रेरणा का ये अप्लीकेशन अब तक नौ मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। प्रेरणा के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि यह एप बच्चों को नैरेटिव वीडियो, गेमिफिकेशन और पर्सनलाइज्ड लर्निंग जर्नी प्रोवाइड कराता है।
प्रेरणा ने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बिजनेस एजुकेशन से जुड़ा कोई भी कोर्स नहीं किया है। प्रेरणा ने अपने स्टार्टअप के जरिये पिछले साल 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 330 करोड़ की वैल्यू पर 60 करोड़ रुपये फंड इकट्ठा किये थे।
वह बताती हैं कि स्टार्टअप की ग्रोथ ऑर्गेनिक तरीके से हो रही है। उन्होंने इसकी मार्केटिंग पर भी ज्यादा खर्च नहीं किया है। प्रेरणा बताती हैं कि उनके स्टार्टअप में मौजूदा समय में 30 लोग काम करते हैं। कर्मचारियों की संख्या एक साल में बढ़ाकर दो गुनी यानी 60 करने का प्लान है। दरअसल प्रेरणा जल्द ही इंडोनेशिया और वियतनाम में भी अपनी इस कंपनी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी स्थानीय भाषाओं में भी कंटेंट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। अभी उनका सिंगापुर वेंचर सात स्कूलों में चल रहा है।