यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, यहां जानें किसे सौंपी गई क्या जिम्मेदारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के इधर से उधर होने का सिलसिला जारी है। राज्य में रविवार देर रात जारी शासनादेश के मुताबिक आठ आईपीएस (IPS) अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस तबादले के बाद आकाश कुलहरी अप्पर को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज स्थानांतरित कर संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ भेज दिया गया है।
आईपीएस अधिकारी नीलाब्बजा चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ की जगह संयुक्त पुलिस आयुक्त का अपराध और मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर बनाया गया है। रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर की जगह पुलिस उपनिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन अधिकारियों की जिम्मेदारियों में हुआ बदलाव
अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल के स्थान पर अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर स्थानंतरण निरस्त कर दिया गया है। बबलू कुमार को पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर नियुक्त किया गया है। वहीं पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के पद पर नियुक्त किये गए हैं। आईपीएस अधिकारी सुनीता को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की जगह पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाई गई हैं। बता दें कि इससे पहले 10 जून को भी कुछ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था।