‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब रिलीज होगा फिल्म का टीजर

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही इस फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है। बता दें करण जौहर इस फिल्म के जरिये लंबे समय बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के टीजर की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कुछ ही देर पहले करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने इसके टीजर डेट का भी ऐलान किया।करण जौहर द्वारा साझा किए गए पोस्ट के अनुसार महज एक दिन बाद यानी 20 जून को दर्शकों को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की पहली झलक देखने को मिलेगी।
ट्वीटर हैंडल पर करण ने लिखा है- ‘यह प्यार के इस युग की शुरुआत है! रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर कल रिलीज हो रहा है। अपने अलार्म अभी सेट कर लें!’ बताया जा रहा है कि ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसमें आलिया और रणवीर के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे दिग्गज सितारे भी अहम भूमिका में हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आने वाली 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।