हीटवेव को लेकर सीएम योगी ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए उचित उपाय करने के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों हीट वेव से बढ़ रही मरीजों की संख्या और मौतों को लेकर योगी सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लू की स्थिति को लेकर आज एक हाईलेबल बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को हर स्तर पर बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा के जनता को हीटवेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए के लिए जागरूक किया जाये। पेयजल की व्यवस्था की जाये, बाजार, मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही बीमारी की स्थिति में चिकित्सकीय सुविधा भी तत्काल मुहैया कराने के तत्काल निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत समेत उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण हीट वेव की चपेट की है। भीषण गर्मी और लू की वजह से अचानक अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं पिछले नौ दिनों में 128 लोगों की मौत से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इन मौतों की सही वजह पता नहीं चल पायी है। बावजूद इसके सीएम योगी ने अधिकारियों को आम लोगों को राहत पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए हैं।