कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में लगी आग, तीन लोगों की मौत, सात झुलसे, दर्जन भर से अधिक दुकानें राख़
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में सोमवार की शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं दम घुटने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से सात को उपचार के लिए श्वेता नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। एक मरीज की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने अंदर फंसे लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं करीब छह घंटे बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक, शहर के बीचों-बीच स्थित इस कॉम्पलेक्स में बैंक, एलआईसी दफ्तर, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम, स्टेशनरी समेत कई दुकाने हैं। घटना दोपहर करीब 1.30 बजे घटी।