किशोर ने डिप्टी सीएम से की पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग, फरियाद सुन ठिठके उप मुख्यमंत्री

मऊ। ए साहब, पापा बहुत ज्यादा शराब पीते हैं। प्लीज हमारे परिवार को बचा लीजिए, नहीं तो हमारे पास कुछ भी नहीं बचेगा। 14 वर्षीय किशोर ने जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने पहुंच कर इस तरह की गुहार लगाई तो वहां मौजूद हर शख्स ठिठक कर रह गया। अब इस नन्हें फरियादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। बता दें कि ये वाकया उस वक्त का है जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मऊ में एक जन संबोधित करने पहुंचे थे।
जब वे जनसभा को संबोधित करने के बाद वो रवाना हो रहे थे कि तभी उनकी कार के पास फैजुल्लापुर गांव निवासी एक किशोर अचानक से पहुंच गया। वो बहुत परेशान नजर आ रहा था। उसने डिप्टी सीएम से कहा- साहब, पिताजी बहुत शराब पीते हैं। कृपया हमारे परिवार को बचा लीजिए। उसने बताया कि उसके पिता शराब की लत को पूरा करने के लिए पैतृक जमीन बेच रहे हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन है। मां मनरेगा में मजदूरी करती है। बच्चे ने कहा के अगर जमीन बिक जाएगी तो हम लोगों का जीवन कैसे चलेगा। उसने बताया कि हम लोग मऊ में एक किराए के मकान में रहते हैं। मासूम बच्चे ने डिप्टी सीएम के आगे हाथ जोड़कर अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।