फीस को लेकर छलका मनोज बाजपेयी का दर्द, कहा- ‘नहीं मिलता उचित मेहनताना’, खुद को बताया सस्ता मजदूर
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी अपना हर किरदार बड़ी ही संजीदगी से निभाते हैं। वे हर किरदार में ऐसे ढल जाते हैं वह उनकी खुद की रियल जिंदगी हो। फिल्म हो या वेब सीरीज, सभी जगह उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही मनोज का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वे अपनी फीस को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए नजर आ रहे हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें सलमान खान या शाहरुख खान जितना रुपया नहीं मिल पाता है। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म से भी उन्हें बहुत ज्यादा कमाई नहीं होती है। 23 अप्रैल 1969 को बिहार में जन्मे मनोज वाजपेयी को इंडस्ट्री में काम करते हुए एक लंबा अरसा बीत चुका है। ‘सत्या’ के ‘भिखू म्हात्रे’ से लेकर ‘फैमिली मैन’ तक कई तरह के किरदार मनोज निभा चुके हैं।इंटरव्यू में उन्होंने एक्सेप्ट किया कि उन्हें सलमान और शाहरुख़ जीतन फीस नहीं मिलती है।
बता दें कि ‘एक बंदा ही काफी है’ में नजर आए मनोज वाजपेयी ने एक यू ट्यूब चैनल ‘अनफिल्टर्ड बाय समदीश’ को हाल ही इंटरव्यू में कहा कि ”गली गुलियां’ और ‘भोसले’ जैसे शोज के जरिए भी उनकी मोटी इनकम नहीं होती है। ओटीटी वाले भी सिर्फ बड़े कलाकारों को ही अच्छी फीस देते हैं। बातचीत में उन्होंने खुद को सस्ता मजबूर बताया।