छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी की हीटवेव की चेतावनी, 18 जिलों में अलर्ट
छत्तीसगढ़। इन दिनों देश के कई राज्य भीषण गर्मी कर उमस की चपेट में हैं। भीषण गर्मी से कई राज्यों में लगातार मौत की खबरें भी आ रही हैं। छत्तीसगढ़ भी इस समय इस समस्या से बुरी तरह से ग्रस्त है। वहीं छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भी राज्य में 18 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आने अगले 24 से 48 घंटों में हीट वेव और भीषण उमस को लेकर चेतावनी जारी की है। बता दें कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्म हवाओं और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगाव जिले के एक दो पॉकेट पर भीषण ग्रीष्म लहर और रातें गर्म रहने का अलर्ट जारी किया है।
यहां के लिए है यलो अलर्ट
वहीं प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले के कुछ पॉकेट पर ग्रीष्म लहर चलने की आशंका जाहिर की है।J