सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’, 3 दिन में ही 300 करोड़ से अधिक हुआ कलेक्शन

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि ये फिल्म पोस्टर जारी होने के समय से ही विवादों में घिरी थी लेकिन रिलीज के बाद अब इसकी कमाई पर कोई विपरीत असर पड़ता हुआ नहीं नजर आ रहा है।
इसी के मद्देनजर मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स में भी बदलाव करने की बात कही है। अब इसी बीच फिल्म के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म हर दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के पहले दिन ही दुनियाभर में 150 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 240 करोड़ रुपए का कारोबार किया।अब तीसरे दिन के कमाई के आंकड़ों पर गौर करें तो ये 300 करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है। इन आकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का दुनिया भर में बज बन चुका है।