पटरी से उतरे मालगाड़ी के छह डिब्बे, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित, शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित एक मात्र के.के (कोत्तवलसा-किरंदुल) रेलमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां बोड्डावरा यार्ड में मालगाड़ी के डीरेल हो जाने से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
बताया जा रहा है कि तकनीकी दिक्कत की वजह से या हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेनों ठप होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वॉल्टेयर रेल मंडल प्रबंधक अनूप सतपथी की निगरानी में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार (20 जून) से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जायेगा।