बेटे करण के रिसेप्शन में सनी देओल ने रणवीर सिंह संग स्टेज पर मचाया धमाल, देखें वीडियो और तस्वीरें

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी गर्ल फ्रेंड दृशा आचार्य संग शादी रचा ली है। बीते दिन यानी 18 जून को दोनों का मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किता गया। इस मौके पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, सलमान खान, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई स्टार्स ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और न्यूली कपल को आशीर्वाद दिया। फंक्शन में सिंगर सोनू निगम ने भी अपने सुरों का समां बांधा।
Ranveer Singh and Deepika Padukone spotted at Karan Deol’s wedding reception ????♥️ pic.twittercom/h1e5S5UCeG
— Ranveer Singh TBT (@Ranveertbt) June 18, 2023
वहीं सनी देओल ने बेटे की शादी में एक्टर रणवीर सिंह संग मिलाकर जमकर डांस किया। बट दें कि करण और दृशा आचार्या की प्री-वेडिंग सेरेमनी 15 जून से शुरू हो गई थी और 18 जून की सुबह दोनों ने सात फेरे लिए। इसके बाद शाम को उनका ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया गया। करण-दृशा की शादी व रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं।
Ranveer Singh, Sunny Deol and Sonum Nigam at Karan Deol Wedding reception♥️ pic.twitter.com/tJKWdgRLn9
— Ranveer Singh TBT (@Ranveertbt) June 18, 2023
इस दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करण और सनी देओल फिल्म ‘गदर’ के गाने ‘मैं निकला गडी लेके’ पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
Ranveer and Deepika dancing at Karan Deol’s wedding reception ????????❤️❤️ You two are the cutest! ???????? @RanveerOfficial @deepikapadukone #deepveer pic.twitter.com/bl4TtOYWlj
— DeepVeer Fanclub (@DeepVeer_FC) June 18, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये यह गाना वहां मौजूद सिंगर सोनू निगम गा रहे हैं। वहीं स्टेज पर दृशा और सनी के छोटे बेटे राजवीर भी थिरक रहे हैं।