उर्फी ने फिर दिखाया कमाल, हैंग बैग से बना डाली ड्रेस, पॉकेट की लोकेशन देख घूमा फैंस का सिर
इंटरनेट संसेशन के नाम से फेमस उर्फी जावेद हर दिन अपने अजीबोगरीब आउटफिट्स से लोगों को कंफ्यूज करती रहती हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ आया कर दिया है कि उन्हें देख कर लोग शॉक्ड रह गए हैं। इस बार उर्फी जावेद ने जो किया है वह उनके फैंस को खूब पसंद
View this post on Instagram
दरअसल, उर्फी ने इस बार एक हैंडबैग को काटकर ड्रेस बना डाली है। हैण्ड बैग से बने टॉप के साथ स्ट्राइप्स वाली स्कर्ट में उर्फी अपने फैशन का जलवा बिखेर रही हैं। उर्फी की इस स्पेशल ड्रेस में जिप वाली पॉकेट भी है जिसकी लोकेशन देख नेटीजन्स का दिमाग घूम गया है।
बता दें कि उर्फी जावेद अपने अजीबो गरीब फैशन को लेकर अक्सर ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि इस बार उन्होंने अपने फैशन से लोगों को इंप्रेस कर दिया है। उनकी ब्राउन बैग ड्रेस लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।