हीट स्ट्रोक से आजमगढ़ में 10 की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती
देश के कई इलाकों में मानसून दस्तक दे चुका है। बावजूद इसके कई राज्य तपती गर्मी से बेहाल हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं। आजमगढ़ की बात करें तो यहां आसमान से आग बरस रही है। खबरों की मानें तो जिले में बीते 12 घंटे में 10 ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अजमगढ़ के जिला अस्पताल में सोमवार की रात 10 लोगों ने हीट स्ट्रोक से दम तोड़ दिया। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग तेज बुखार और हीटस्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती हुए। हांलाकि इन लोगों का रिकॉर्ड जिला अस्पताल के रजिस्टर में नहीं मिला है