ग्रीस नौका हादसे में 300 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत की आशंका
कराची। ग्रीस (यूनान) में हाल में हुए भीषण नौका हादसे में 300 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद पाकिस्तान सरकार ने मानव तस्करों पर नकेल कसते हुए देश के कई इलाकों से 12 संदिग्धों को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लगभग 750 लोगों को लेकर जा रही मछली पकड़ने वाली एक नाव यूनान तट के पास डूब गई जिससे उसके बैठे कई लोग मारे गए थे। इसमें से अब तक 12 पाकिस्तानी जीवित पाए गए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने यूरोपीय देशों में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानियों की मंशा को उजागर कर दिया। नौका पर 400 पाकिस्तान के, 200 मिस्र के व 150 सीरिया के नागरिक सवार थे।
इधर, पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी के अलावा बन्नू डिवीजन के तीन जिलों में भारी बारिशकी वजह से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 अन्य लोग घायल हो गए। बन्नू के आयुक्त परवेज सबतखेल ने डॉन अखबार को बताया कि बन्नू, लक्की मरवत और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।