2024 को लेकर सक्रिय हुई भाजपा, सांसदों को भेजा फॉर्म, पूछा- ये सवाल
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अभी लगभग सालभर का समय बचा है, लेकिन केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी ने अभी से ही कमर कस ली है। वह देश भी के तमाम हिस्सों में मौजूद अपने सांसदों का लेखा-जोखा तैयार करने में जुट गई है। बीजेपी ने अब सभी सांसदों को 2 पन्नों के नोट्स के साथ 3 फॉर्म भेजा है, जिसमें उनसे सवाल किया गया है कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान आपने कितना काम किया और कितने घरों तक पहुंच बनाई। इस फॉर्म को भरकर सांसदों को प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।
सांसदों से इस फॉर्म के जरिए पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान में सांसद कितने घरों तक पहुंचे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में कितना काम किया है। साथ ही फार्म में उन्हें आगे के लिए भी कुछ टारगेट भी दिए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रिपोर्ट की 2024 के आम चुनाव में टिकट बंटवारे में भी अहम भूमिका रहेगी।
इसके आलावा सांसदों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में 100-100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट भी भेजनी होगी। इनका सम्मेलन कराना है। साथ ही इसमें यह भी बताना है कि कितने इन्फ्लुएंसर बीजेपी के लिए अच्छा लिखते हैं और कितने खराब और कितने लोग तटस्थ रहते हैं।