बस ने बाइक को मारी टक्कर, पिता और 2 बेटियों की मौत, मां की हालत गंभीर
गोड्डा। गोड्डा के बोआरीजोर में बस की टक्कर से बाइक सवार पिता व दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई। एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिया। वहीं बस को जब्त कर थाने ले गई।
मृतकों की पहचान गोड्डा के आसनबनी निवासी मो. जफर, उसकी 8 वर्षीय बेटी रुकैया खातून व 6 वर्षीय बेटी सुमैया खातून के तौर पर हुई है. इस हादसे में जफर की पत्नी गुलजन गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें बोआरीजोर स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि जफर पूरे परिवार समेत किसी रिश्तेदार से मिलकर आसनबनी स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी ये हादसा हो गया। बोआरीजोर थाना प्रभारी तपन कुमार पानीगिरी के मुताबिक, मामले में मृतक मो. जफर के छोटे भाई मुमताज अंसारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है