लॉकडाउन में टाइम पास के लिए बनाई चॉकलेट, अब उसी से खड़ा कर दिया बड़ा कारोबार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक कपल ने कोरोना महामारी के दौरान चॉकलेट का बिजनेस शुरू किया जो अब वृहद रूप ले चुका है। आज ये कपल चॉकलेट के 20 से अधिक फ्लेवर से लोगों का दिल जीत रहा है। दरअसल, इस कपल की कहानी एक साधारण घरेलू एक्सपेरिमेंट से शुरू हुई थी।
कोरोना महामारी की वजह से देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान घर में समय बिताते हुए अंकित भाटिया और नेहा भाटिया ने चॉकलेट बनाने का काम शुरू किया। उनके परिवार ने इसे खूब पसंद किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने आसपास के लोगों को चॉकलेट का स्वाद चखाया जो लोगों को बेहद पसंद आया। इसी के साथ इन्हें चॉकलेट का कारोबार शुरू करने का भी आइडिया आया। धीरे-धीरे इस कपल ने अपने चॉकलेट के फ्लेवर्स की संख्या बढ़ाते हुए 20 से ज्यादा कर दी है।
अंकित भाटिया बताते हैं कि वैसे तो चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है, लेकिन किसी का बर्थडे या कोई फेस्टिवल हो तो आमतौर पर लोग चॉकलेट ही गिफ्ट करते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा गुलकंद फ्लेवर और टूटी फ्रूटी चॉकलेट बड़ों को भी खूब पसंद आती है। साथ ही बच्चों को कैंडी चोको खूब पसंद आती है। अब कपल ने अपना काम ऑनलाइन भी शुरू कर दिया है। लोग दूर दराज के लोग भी चॉकलेट के ऑर्डर देते हैं। इस कारोबार से उन्हें अच्छी कमाई हो रही है। अंकित बताते हैं कि दिवाली के समय तो बिजनेस लाखों रुपये तक पहुंच जाता है।