लड़कियां उड़ाती थीं हाइट छोटी होने का मजाक, लड़के ने कुछ ऐसा किया कि हो गया लंबा

वैसे तो आपने अपने बड़े बुजुर्गों से सुना ही होगा कि कभी भी किसी को इतना हर्ट नहीं करना चाहिए कि बात उसके पर लग जाए। कुछ ऐसा ही हुआ डाइंज़ेल साइनर्स नाम के शख्स के साथ। वह लड़कियों के कुछ कमेंट्स ने इतना ज्यादा आहत हुआ कि उसने 63 लाख की भारी-भरकम रकम सिर्फ अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए खर्च कर डाली।
दुनिया में काफी लोग ऐसे होते हैं जो इंसान की उसकी शक्ल-सूरत और कद-काठी से उसे जज करते हैं। ऐसे में कुछ लोग तो मुंह पर ही कुछ ऐसा बोल देते हैं कि सामने वाला एकदम से हर्ट हो जाता है। जी हां डाइंज़ेल साइनर्स नाम के 27 साल के लड़के के साथ भी ऐसा ही हुआ। दरअसल, डाइजेल की की हाइट काफी कम थी जिससे लोग उसका मजाक बनाते थे।
खुद डाइंज़ेल साइनर्स ने माना कि उन्होंने अपना कद बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी हाइट 5 फीट 5 इंच थी, जिसे बढ़कर अब उन्होंने 6 फीट कर लिया है। उन्होंने बताया कि कम हाइट की वजह से महिलाएं उसे बच्चों की तरह ट्रीट करती थीं। नेवी के मेडिकल डिपार्टमेंट में काम करने वाले डाइंज़ेल ने का कहना है कि अब पुरुष के तौर पर उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है। पहले लड़कियां उन्हें किसी लंबे लड़के के सामने रिजेक्ट कर देती थीं। वहीं कुछ उनका मजाक बनती थीं।
डाइंज़ेल बताते हैं कि अमेरिकन नेवी में काम करने के दौरान भी लोग लंबाई को लेकर उनका मज़ाक उड़ाते थे। ऐसे में उन्होंने तुर्की में जाकर अपने पैरों को लंबा कराने की सर्जरी कराई जिसके लिए उन्होंने £60,000 यानि भारतीय मुद्रा में 63 लाख रुपये तक की रकम खर्च कर दी।