Kanwar Yatra 2023: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर हुई अहम् बैठक, केंद्र से मांगी गई 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ होने वाला है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मेले की तैयारियों में भी तेजी ला दी है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए राज्य की धामी सरकार ने केंद्र से 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है। इस संबंध में देहरादून पुलिस मुख्यालय में अंतर्राजीय कोआर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, दिल्ली और राजस्थान के अधिकारियों ने भी शिरकत की।
बैठक में आईबी, आरपीएफ, सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। अंतर्राज्यीय कोआर्डिनेशन बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने की। बैठक संपन्न होने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कांवड़ रूट और डायवर्जन लागू करने पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने सभी राज्यों के अधिकारियों से सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखने में मदद मिलेगी। हर आदमी सीसीटीवी की नजर में रहेगा। कांवड़ियों को पहचान पत्र साथ में रखना अनिवार्य होगा।