नितिन गडकरी ने ट्रकों के केबिन में एसी लगाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, कही ये बात

नई दिल्ली। गत दिवस यानी सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि उन्होंने अधिकारियों के साथ ट्रकों के केबिन में एसी को अनिवार्य रूप से लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि इंडस्ट्री को अपग्रेड करने के लिए 18 महीने की संक्रमण अवधि आवश्यक थी।
गौरतलब है कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने पहली बार साल 2016 में इसके लिए प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि ‘हमारे देश में, कुछ ड्राइवर 12 या 14 घंटे ड्राइविंग करते हैं जबकि अन्य देशों में, बस और ट्रक ड्राइवरों के ड्यूटी पर रहने के घंटों की संख्या तय की गई है। उन्होंने कहा, हमारे ड्राइवर 43 से 47 डिग्री के तापमान में ट्रक चलाते हैं, ऐसे में हमें उनकी स्थिति की कल्पना करनी चाहिए।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं मंत्री बनने के बाद ही ट्रकों के केबिन में एसी लगाने की इच्छा प्रकट की थी लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि लागत बढ़ जाएगी, अब मैंने फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं और अब जल्द ही सभी ट्रक केबिन एसी केबिन होंगे।’