भीषण गर्मी के बीच चढ़ा सियासी पारा, युवा नेता जयराम महतो ने रखी नई पार्टी की नींव
झारखंड। झारखंड के धनबाद जिले में बीते रविवार यानी 18 जून की दोपहर 44 डिग्री तापमान के बीच बलियापुर हवाई पट्टी मैदान में जुटी तकरीबन 60 से 70 हजार की भीड़ ने राज्य की सियासत का भी पारा हाई कर दिया है। यह भीड़ उन छात्र-युवा नेताओं के आह्वान पर जुटी थी, जो राज्य में बीते तीन वर्ष से अधिक समय से भाषा, डोमिसाइल, नौकरी-रोजगार के सवालों पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं।
दरअसल, इस आंदोलन से उभरे सबसे बड़े नेता जयराम महतो ने राज्य के कई जिलों से जुटे छात्रों-युवाओं की भीड़ के बीच एक नई राजनीतिक पार्टी ‘झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस)’ के गठन की घोषणा कर दी है। वहां उपस्थित भीड़ ने ध्वनिमत से जयराम महतो को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना। बता दें कि धनबाद के तोपचांची इलाके के रहने वाले जयराम महतो राज्य में ‘युवा टाइगर’ के नाम से भी जाने जाते हैं।
नवगठित जयराम महतो की अगुवाई वाली इस पार्टी ने आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स को भी उतारने का ऐलान किया है। जयराम कहते हैं, शहीदों के अरमानों का झारखंड आज तक नहीं बन पाया है। हमारी पार्टी 1932 के खतियान पर आधारित डोमिसाइल और रिक्रूटमेंट पॉलिसी को लागू कराने तक चुप नहीं बैठेगी।