Purola Incident: उत्तराखंड पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर, एसएसपी से की मुलाकात, कहा-पलायन करने…
रुड़की। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने गत दिवस यानी सोमवार की शाम कोतवाली सिविललाइंस में एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने एसएसपी से कहा कि गांव से पलायन करने वालों को वापस आने से रोका न जाये।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम कोतवाली में एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद ने पुरोला कांड को लेकर मुलाकात की। इस दौरान बेलड़ा गांव में हुए मामले को लेकर एसएसपी से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि गांव से जो लोग डर कर चले गये हैं। अगर वे वापस आना चाहते हैं तो उन्हें गांव में वापस आने से न रोका जाये।
इसके साथ ही उन्होंने एसएसपी से ये भी कहा कि बेकसूर लोगों को परेशान न किया जाये, जिन लोगों का कोई मामला नहीं है। उनके घर में पुलिस दबिश न दे। वहीं जो लोग उस वक्त गांव में मौजूद नहीं थे, उनके नाम पर मुकदमे न दर्ज किये जाएं। एसएसपी अजय सिंह ने चंद्रशेखर आजाद को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ पल्लवी त्यागी, एएसपी निहारिका तोमर भी मौजूद रहे।