किसानों को घर बनाने के लिए राजस्थान सरकार देगी 50 लाख का लोन, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
नई दिल्ली। केन्द्र और विभिन्न राज्यों की सरकारें किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाती हैं। इसी तरह की एक योजना के तहत राजस्थान सरकार ने अब किसानों को घर बनाने के लिए लोन देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के तहत अब राजस्थान में किसानों को सहकारी ग्राम आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि किसानों को अपने खेत में घर बनाने के लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों से तीन किस्तों में 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा, जिनके पास खेती योग्य खुद की भूमि होगी। वहीं उसका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना भी अनिवार्य है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा। वहां आप बैंक के अधिकारी से सहकार ग्राम आवास योजना के तहत आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।