RBI ने नियमों में किया बदलाव, अब मुश्किल होगा पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लोन लेना
अगर आप भी आने वाले समय में किसी काम के लिए पर्सनल या फिर क्रेडिट लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह काम अब थोड़ा मुश्किल हो सकता है। दरअसल कहा जा रहा है कि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंको से अनसिक्योर्ड रिटेल लोन और क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले ग्राहक के बैकग्राउंड चेक करने के काम का सख्ती से करने का निर्देश जारी कर दिया है। अनसिक्योर्ड लोन में बैंकों के पास कुछ भी गिरवी नहीं रहता। हालांकि इनकी ब्याज दर दूसरे लोन के मुकाबले कहीं अधिक होती है।
आरबीआई (RBI) ने ऐसे लोन के वापसी न होने के रिस्क को बढ़ते हुए देखकर बैंकों को आगाह किया है। बता दें कि कोविड महामारी के बाद क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन का चलन तेजी से बढ़ा है। आंकडों पर गौर करें तो साल 2022 में पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या 7.8 करोड़ से बढ़कर 9.9 करोड़ पहुंच गई। इसी तरह क्रेडिट कार्ड से लोन लेने वालों के आंकड़े में भी 28 प्रतिशत बढ़ोतरी के 1.7 लाख करोड़ हो गया। पहले यह 1.3 लाख करोड़ था।