केदारनाथ के गर्भगृह में नोट उड़ाने वाली किन्नर आई सामने, कहा- ‘जो कमाया, सब बाबा को दे दिया”
केदारनाथ। केदारनाथ धाम के गर्भगृह में मढ़ी गई सोने की परत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि वहां का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। इस वीडियो में एक महिला मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाते दिखाई दे रही है। मंदिर के गर्भगृह में हुई इस घटना पर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं सोनप्रयाग पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच शिवलिंग पर नोट उड़ाने वाली महिला भी सामने आ गई है जो किन्नर है। महिला ने कहा ,मैंने जो भी कमाया था वह बाबा के धाम में चढ़ा दिया, मुझे पता नहीं था ये गलत है और किसी ने नोट उड़ाते उसे रोका भी नहीं था।
मालूम हो कि इपूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और तीर्थ पुरोहित केदारनाथ संतोष त्रिवेदी ने एक बातचीत में कहा कि इस प्रकार के वीडियो वायरल होना आस्था के साथ खिलवाड़ करना है। उन्होंने कहा कि, मामले की सख्त और निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। मंदिर की परंपरा को बरकरार रखना चाहिए। साथ ही मंदिर के भीतर वीडियोग्राफी भी नहीं होनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर में नोट उड़ाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह किन्नर निशा का है। ये भी कहा जा रहा है कि निशा ने करीब 10 लाख रुपए केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग पर उड़ाए थे। वहीं निशा ने अब समाने आकर कहा, ‘बाबा का आदेश था इसलिए मैंने आजतक जो कमाया सब बाबा के धाम में दे दिया, उन्हें नहीं पता था कि ये करना गलत है और न ही किसी ने उनको रोका। निशा ने कहा, अगर मैंने किसी की आस्था से खिलवाड़ किया है तो मैं माफी मांग लेती हूं।’