प्रेमिका के घरवालों ने पहले आंख में डाला मिर्च पाउडर डाला, फिर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से युवक के साथ बर्बरता की जा रही है। उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाला गया, लाठी-डंडे से बेहरमी से पीटा गया। वहीं एक महिला भी युवक को पीट रही है। इस घटना का शिकार हुए युवक की मौत हो गयी। पिटाई के 15 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
लातूर एसपी ने बताया कि मामला भादा गांव का है। प्रेम-प्रसंग के चलते 15 दिन पहले लड़की के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की थी। इस घटना में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि युवक की पिटाई करने वालों पर हत्या की धारा जोड़ी गई है। साथ ही सात आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।