डूबते पाकिस्तान को सहारा देगा ये पड़ोसी देश, पंजाब प्रान्त में बनाएगा न्यूक्लियर पावर प्लांट
इस्लामाबाद। गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान को एक बार फिर से पड़ोसी देश पाकिस्तान का सहारा मिल गया है। दोनों देशों के बीच आज मंगलवार को न्यूक्लियर पावर प्लांट की डील हुई। इस अहम डील के तहत चीन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1200 मेगावॉट की क्षमता वाला न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना करेगा। जानकारी के मुताबिक 4.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की डील पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस डील के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे।
पाकिस्तानी पंजाब के मियांवाली जिले में बनने वाले इस न्यूक्लियर पावर प्लांट को चश्मा-5 नाम दिया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि चीनी कंपनियां विशेष छूट देंगी, जिससे इस प्रोजेक्ट से लोगों के अरबों रुपए की बचत भी होगी पाक पीएम ने भरोसा जताया कि चीन और अन्य सहयोगी देशों की मदद से पाकिस्तान इस गंभीर आर्थिक संकट से निकल जाएगा। उन्होंने चीन के साथ ही सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर को भी मदद के लिए धन्यवाद दिया।