Tourism: गुलजार हुए हिमाचल के पर्यटन स्थल: शिमला, चायल, कसौली, धर्मशाला, डलहौजी के होटल पैक
Tourism: पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। मैदानी राज्यों में भारी गर्मी और छुट्टियों के चलते प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रूख करने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वीकेंड पर शिमला, चायल, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी के होटल पैक हो गए हैं। कुल्लू मनाली में भी सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। शिमला शहर में बीते 3 दिनों के भीतर करीब 28000 वाहनों ने प्रवेश किया है।
हिमाचल के पर्यटन स्थलों का मौसम सैलानियों को खासा रास आ रहा है। बीते तीन दिनों से शहर के होटलों में 70 से 90 फीसदी कमरे बुक चल रहे हैं। सर्कुलर रोड को मालरोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का रोजाना औसतन 16 हजार लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। कालका से शिमला आने वाली टॉय ट्रेन पैक चल रही है। कुछ गाड़ियों में वेटिंग 80 से अधिक पहुंच गई है। सैलानियों को लेकर रोजाना करीब 4500 टैक्सियां और टैंपो ट्रेवलर कालका से शिमला पहुंचे रहे हैं।
अगले एक हफ्ते के लिए शहर के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। दिल्ली से शिमला आने वाली परिवहन निगम और पर्यटन विकास निगम की वोल्वो पैक चल रही है। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि पिछले दो हफ्तों से शिमला में सैलानियों की भीड़ में भारी बढ़ोतरी हुई है। वीकेंड पर शिमला के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की खूब रौनक है।