Uttarakhand Weather: बिपरजॉय के चलते बदला उत्तराखंड का मौसम, केदारनाथ में बढ़ी ठिठुरन
देहरादून। गुजरात में बीते दिन आये बिपरजॉय तूफ़ान की चलते उत्तराखंड में भी मौसम के तेवर तीखे हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में मानसून के पहुंचने में अभी समय है। बावजूद इसके यहाँ मौसम बदल गया है। अगले तीन दिन तक प्रदेश में बादल छाये रहने के आसार हैं।
आज मंगलवार को तड़के देहरादून में बादल छाए रहे। वहीं हल्द्वानी में सुबह बारिश भी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। ऐसे में इन इलाकों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
केदारनाथ में ठिठुरन बढ़ी
उधर सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दोपहर बाद से आसमन में बदल छाए रहे । मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ ने दुश्वारियां बढ़ाईं। केदारनाथ में भी हुई हल्की वर्षा से ठिठुरन बढ़ गई।