उत्पादों को मिला नया मंच, एनसीयूआई हॉट कर रहा कमाल

नई दिल्ली: नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI) ऐसी महिलाओं के लिए एक पहल जारी की है जिनको अभी ज्यादा मौके और पहचान नहीं मिली है। एनसीयूआई ने दिल्ली के हौज खास में एनसीयूआई हॉट नाम से एक एग्जीबिशन-कम-सेल सेंटर लॉन्च किया है । इसका मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे सहकारिता समूह और दिल्ली में रहने वाले लोगों के बीच दूरियों को कम करना है।

दरअसल, कोरोना महामारी का भयावह असर पहले ही छोटे उद्योग और सहकारी समिति पर देखने को मिला था। कई ऐसे व्यापार थे, जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे थे। कोरोना के बाद लॉकडाउन ने व्यापार को तोड़ कर रख दिया। इस दौरान बड़े शहरों में भी व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया। मांग और उत्पादन में काफी अंतर देखने को मिला है। इस बुरे दौर से निपटने के लिए एनसीयूआई हॉट की मदद से प्रयास किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं द्वारा संचालित छोटे सहकारी समूह को अपना स्टॉल लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जा रही है। दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध हौज खास में यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में मिल रही है। इसके साथ ही एनसीयूआई का लक्ष्य है कि वह दिल्ली के कुछ बड़े फैशन डिजाइन संस्थानों के साथ मिलकर इन सभी के उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग भी करे। इसके अतिरिक्त एनसीयूआई के प्रयास से जल्द ही एक एंड्राइड एप्लीकेशन भी बना लिया जाएगा। जहां पर सभी ऑनलाइन ग्राहक सहकारी समितियों द्वारा बनाए गए उत्पादों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

बता दें कि एनसीयूआई भारत भर में स्थित सहकारी समितियों का एक शीर्ष संगठन है। हाल के दिनों में इसके प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए उपाय और महिलाओं के नेतृत्व वाली और कम ज्ञात सहकारी समितियों को सशक्त बनाने की मुहिम शुरू की गई है। एनसीयूआई के मुख्य कार्यकारी डॉ. सुधीर महाजन ने कहा कि एनसीयूआई हॉट जरूरतमंद सहकारी समितियों की सहायता के लिए एक बड़ा कदम है। वर्तमान प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्थान का अगले तीन महीनों में तीन गुना विस्तार किया जाएगा। साथ ही कई और सहकारी समितियों के उत्पादों को समायोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम नए विचार और कदमों कहानी से स्वागत करते हैं। जिनके माध्यम से सहकारी समितियों और संभावित ग्राहकों को मिलने वाली सेवाएं और बेहतर हो सके। एनसीयूआई हॉट में प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं का उन्नयन और इसे एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करना प्रमुख लक्ष्य है। दिल्ली के निवासियों के साथ-साथ पर्यटक समुदाय दोनों के लिए यहां उत्पाद उपलब्ध होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button