Bareilly News: रिद्धिमा में सजी शास्त्रीय रागों की संध्या स्वर श्रृंगार

बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (25 जून) शाम शास्त्रीय रागों के स्वर गूंजे। इस स्वर श्रृंगार कार्यक्रम में गायन सीख रहे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।

गायन गुरु और अतिथि गायकों ने भी उनकी हौसला अफजाई की और उनका साथ निभाया। सांस्कृतिक संध्या का आरंभ विद्यार्थी अतिशय गोयल ने राग यमन में मोहन मुरली अधर बजाओ से किया।

पंखुरी गुप्ता ने राग बिहाग पर लट उलझी सुलझाओ बालमा, शताक्षी अग्रवाल ने राग भुपाली पर जाएं तोरे चरन कमल को स्वर दिए। गायन के विद्यार्थी और एसआरएमएस ट्रस्ट के शैक्षिक संस्थानों के प्लेसमेंट डायरेक्टर डा. अनुज कुमार ने राग भैरवी पर श्याम सुंदर मदन मोहन दादरा को आवाज दी।

 UP Latest News, Bareilly News, SRMS Medical College, SRMS Engineering College, Aajkal, The India Rise

अतिथि गायक डा. वंदना खन्ना ने देवा देवा और अतिथि इंदू परडल ने राग शिवरंजनी में लाखों न लाखों दादरा को प्रस्तुत किया। गायन गुरु स्नेह आशीष दुबे ने गावत सब और आरुषि मजूमदार ने राग मारू बिहाग में जागूं मैं सारी रैना बलमा को स्वर दिए। गायकों का साथ बांसुरी पर चंद्रमोहन, वायलिन पर डा. विजय शंकर चौबे और सूर्यकांत चौधरी, तबला पर पुष्पेंद्र और सावन कुमार केवट, हारमोनियम पर टुकुमनी सेन, सितार पर कुंवर पाल, सारंगी पर उमेश मिश्रा, संतूर पर आशीष टोनी ने दिया।

इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक और चेयरमैन देवमूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, सुभाष मेहरा, डा. प्रभाकर गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button