देहरादून से उत्तरकाशी आ रही बस पेड़ से टकराई, हादसे में 20 यात्री घायल
इन दिनों उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश कहर बरपा रही है, जिससे कई जगहों पर लैंड स्लाइड की घटनाएं हो रही हैं और कई सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से भी अब एक बड़ी खबर आ रही है।
देहरादून। इन दिनों उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश कहर बरपा रही है, जिससे कई जगहों पर लैंड स्लाइड की घटनाएं हो रही हैं और कई सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से भी अब एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून से उत्तरकाशी आ रही परिवहन निगम की बस मंगलवार को मौरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक, मौरियाणा के पास पहाड़ों पर चल रही बस अचानक सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। इस घटना में 20 लोगों की घायल होने की खबर है। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना छाम थात्युद और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। दरअसल, मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई थी। ये बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। खबर के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त बस में 20 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे बस सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई और वहीं अटक गई। गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीते कई महीने से लगातार हो रही भारी बारिश जिससे कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं और रास्ते बंद हो गए हैं। इसी कड़ी में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने की वजह से गाड़ियों की आवाजही रोकने का फैसला लिया गया है। रास्ते को साफ करने का काम तेजी से किया जा रहा है जिससे यातायात को फिर से सुचारु किया जा सके। बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों लैंड स्लाइड की वजह से सैकड़ों सड़कें बंद हैं।