Gaurikund Landslide: एक और युवती का शव मिला, सर्च ऑपरेशन जारी

गौरीकुंड हादसे में लापता हुए 16 लोगों में से एक लड़की का शव आज मंगलवार को बरामद हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शव घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर आगे स्थित मुनकटिया के पास नदी के किनारे पर मिला।

रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड हादसे में लापता हुए 16 लोगों में से एक लड़की का शव आज मंगलवार को बरामद हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शव घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर आगे स्थित मुनकटिया के पास नदी के किनारे पर मिला। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि बीते तीन अगस्त को रात लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के निकट हुई भारी लैंडस्लाइड से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें बह गई थी। इस घटना में 23 लोग मंदाकिनी नदी में बह गए थे, जिसमें से सात लोगों के शव बरामद हो चुके थे। वहीं, लापता 16 लोगों की तलाश जारी थी, जिसमें एक शव आज बरामद हुआ है। इधर, पुलिस लापता लोगों गौरीकुंड से रामपुर, शेरसी तक मंदाकिनी नदी किनारे सघन तलाशी अभियान चला रही है।

वहीं भारी बारिश और मंदाकिनी नदी में आये उफान की वजह से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग सिल्ली में 40 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है। बांसवाड़ा और कुंड में भी हाईवे को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, जिले में 29 संपर्क मोटर मार्ग भी बंद पड़े हैं जिससे 200 से अधिक गांवों का अपने नजदीकी बाजारों के साथ ही तहसील व जिला कार्यालय से भी संपर्क टूट गया है। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजों के लिए भी मुश्किल झेलनी पड़  रही है।

रविवार को देर रात से सोमवार की सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सिल्ली में मंदाकिनी नदी के तेज बहाव से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे का 40 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर अभी सिर्फ छोटे वाहनों का ही संचालन हो रहा है। बांसवाड़ा और कुंड में भी हाईवे की सुरक्षा दीवारें ढह गई हैं। उधर, सेमी-भैंसारी, देवीधार, तरसाली में भी राजमार्ग अति संवेदनशील हो गया है। ऐसे में इन रास्तों पर आवाजाही करना खतरनाक हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button