पूरनपुर में शारदा नदी ने दिखाया रौद्र रूप, कई गांवों में घुसा पानी, दहशत में आये लोग
बनबसा बैराज से शारदा नदी में 2.19 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद इसने पीलीभीत के पूरनपुर में तबाही मचानी शुरू कर दी है। यहां नदी के किनारे स्थित गांव चंदिया हजारा और कॉलोनी नंबर छह में पानी घुस गया है।

पीलीभीत। बनबसा बैराज से शारदा नदी में 2.19 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद इसने पीलीभीत के पूरनपुर में तबाही मचानी शुरू कर दी है। यहां नदी के किनारे स्थित गांव चंदिया हजारा और कॉलोनी नंबर छह में पानी घुस गया है। देर रात तक पानी और बढ़ने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई है। ऐसे में वे घरेलू सामान और पशुओं को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक शारदा नदी में सोमवार की सुबह बनबसा बैराज से 2.19 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। दोपहर तक यह पानी गांव चंदिया हजारा और कॉलोनी नंबर छह में पहुंच गया। इससे पहले गांव पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने ग्रामीणों को शाम तक पानी घुसने की जानकारी दी थी और उन्हें सतर्क रहने को कहा था। इसके अलावा धार्मिक स्थल से भी इस बारे में अनाउंस कराया गया था। बावजूद इसके गांवों में पानी घुसते ही लोगों में खलबली मच गई है। लोग कीमती घरेलू सामान, जानवर, बाइक, इंजन, ट्रैक्टर, खाद्यान्न आदि ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं। इधर, शारदा नदी ने खिरकिया बरगदिया की ध्रुव कॉलोनी के पास कटान तेज कर दी जिससे कॉलोनी के लोगों में दहशत फ़ैल गई है। लोगों को अब डर लगने लगा है कि नदी का बढ़ता जलस्तर उनके घरों को न डूबा दे।
नदी उफनाने से बचाव कार्य फिर बंद
गौरतलब है कि गांव चंदिया हजारा के समीप हो रहे कटान को रोकने के लिए कई दिनों से परकोपाइन लगाने का काम चल रहा है। दो दिन पहले नदी के उफनाने से बचाव कार्य रोक दिया गया था।। रविवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों ने दोबारा से बमुश्किल काम शुरू किया था, लेकिन सोमवार को नदी का जलस्तर फिर बढ़ने से बचाव कार्य बंद कर दिया गया है।