प्रदेश में गिरे टमाटर के दाम, फिर भी अभी राहत नहीं, यहां जानें अपने शहर का रेट

उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से टमाटर इस कदर महंगा हुआ कि लोगों की थाली से ये लगभग गायब ही हो गया है। प्रदेश में टमाटर के दाम 200 रुपए किलो तक पहुंच गए थे, लेकिन अब इसे लेकर थोड़ी राहत भरी खबर...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से टमाटर इस कदर महंगा हुआ कि लोगों की थाली से ये लगभग गायब ही हो गया है। प्रदेश में टमाटर के दाम 200 रुपए किलो तक पहुंच गए थे, लेकिन अब इसे लेकर थोड़ी राहत भरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यूपी में अब हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से टमाटर का ताजा स्टॉक आ गया है जिससे लखनऊ में टमाटर की कीमतों में काफी कमी आ गई है। लखनऊ के अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़ और दिल्ली से सटे नोएडा में भी टमाटर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। यूपी में फिलहाल टमाटर 100 रुपए किलो की कीमत पर बिक रहा है।

हिमाचल का टमाटर आने से घटा दाम

उत्तर प्रदेश में पिछले पांच दिनों में टमाटर की खुदरा दरें 180 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं। व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि अगले 15 दिनों में कीमतों में और भी गिरावट आएगी जिससे लोगों को इसे खरीदने में परेशानी नहीं होगी। टमाटर व्यापारियों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जो उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी बाजारों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है, में अगस्त के महीने में टमाटर की पैदावार 2,000 मीट्रिक टन से बढ़कर 26,000 मीट्रिक टन हो गई, जिससे आपूर्ति में इजाफा हुआ है और कीमत में कमी आई है।

अभी और सस्ते होंगे टमाटर

हिमाचल के अलावा देश के अन्य राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में भी अगस्त से अक्टूबर तक टमाटर उत्पादन में अच्छी खासी वृद्धि होने के आसार हैं जिससे आने वाले दिनों में टमाटर और ज्यादा सस्ता हो सकता है। लखनऊ के सीतापुर रोड के एक थोक विक्रेता का कहना है कि पिछले पांच दिनों में टमाटर की थोक कीमत 180 रुपये से गिरकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो गई है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की फसल आने से कीमतों में और गिरावट आएगी।

हालांकि, कुछ खुदरा विक्रेता इसे अभी भी 120 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रहे हैं। वहीं एक अन्य डीलर, सोनू सोनकर के मुताबिक उन्हें अब रोजाना 13 ट्रक टमाटर मिल रहे हैं, जो जुलाई में घटकर हर दिन तीन ट्रक हो गए थे। उधर, दुबग्गा मंडी के थोक विक्रेताओं ने कहा कि कई लोगों ने ऊंची कीमतों की वजह से टमाटर खरीदना बंद कर दिया था, लेकिन अब इसकी मांग से बढ़ गई है। उनकी मने तो महीने के आखिर तक टमाटर खुदरा में 60 रुपये प्रति किलो तक बिकने लगेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button