योगी सरकार को भाया इन जिलों के डीएम का कामकाज, लिस्ट में टॉप पर मिली जगह, ये जिले रहे फिसड्डी
किसी भी जिले की संपूर्ण जिम्मेदारी वहां के डीएम की होती है। जिले में कुछ हो उसकी जवाबदेही जिलाधिकारी की होती है।

लखनऊ। किसी भी जिले की संपूर्ण जिम्मेदारी वहां के डीएम की होती है। जिले में कुछ हो उसकी जवाबदेही जिलाधिकारी की होती है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार हर जिलाधिकारी के कामकाज पर बारीकी से नजर रख रही है और इसी के आधार पर अब डीएम और अलग-अलग विभागों की रैंकिंग जारी की गई है। इस खबर में हम आपको यही बताएंगे कि आपके जिले के डीएम का प्रदर्शन कैसा है। वह कितनी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा ये रैंकिंग जनता की समस्याओं के समाधान का स्तर और विकास कार्यों की प्रगति के आधार पर की गई है। 75 जिलों के इस मूल्यांकन में अयोध्या के डीएम सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं। वहीं फर्रुखाबाद और रामपुर के जिलाधिकारी को क्रमशः 73वां व 74वां स्थान प्राप्त हुआ है। रैंकिंग में कुल 130 अंकों के पूर्णांक में से नंबर दिए जाते हैं। जुलाई माह की रैंकिंग में पीलीभीत, हमीरपुर, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, भदोही व बलरामपुर के डीएम को 128 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर उन्हें रैंक-1 दी गई है। खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बागपत, फिरोजाबाद व महोबा के जिलाधिकारियों ने 127 नंबर हासिल किया है जिससे उन्हें रैंक-7 पर रखा गया है।
विभागों के कार्यों की भी जारी हुई रैंकिंग
विभाग वार बात करें तो सहकारिता विभाग, नगर विकास और नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन , सिंचाई जल संस्थान , कृषि विभाग व ग्राम विकास विभाग ने बेहतरीन प्रदशन किया है जबकि नियोजन विभाग सबसे निचले पायदान पर रहा।
उधर अयोध्या, रामपुर व फर्रुखाबाद के डीएम क्रमशः 112, 115 व 118 अंक के साथ सबसे नीचे स्थान पर हैं। वहीं ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, कुशीनगर और कन्नौज के जिलाधिकारियों को एक समान यानी 119 अंक प्राप्त हुए हैं।
जानिए किसे मिली कौन सी रैंकिंग
रैंक-1 : पीलीभीत, गौतमबुद्धनगर, हमीरपुर, सोनभद्र, भदोही व बलरामपुर
रैंक-7 : खीरी, बरेली, बागपत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद व महोबा.
रैंक-13 : झांसी, रायबरेली, मिर्जापुर,बहराइच, कौशाम्बी, इटावा, अलीगढ़, मैनपुरी व बांदा।
रैंक-22 पाने वाले 8 डीएम : चंदौली गोंडा, , बदायूं, बलिया, अंबेडकरनगर, उन्नाव, प्रयागराज व अमेठी।
रैंक-30 पाने वाले 16 डीएम : गाजियाबाद, बस्ती, मथुरा, प्रतापगढ़, बुलंदशहर, सहारनपुर, मेरठ, अमरोहा, सीतापुर, जौनपुर, कासगंज, श्रावस्ती, बाराबंकी, औरैया, आजमगढ़ व हापुड़।
रैंक-46 पाने वाले 6 डीएम : संतकबीरनगर, चित्रकूट, महराजगंज, मुजफ्फरनगर, एटा व गाजीपुर।
रैंक-52 पाने वाले 9 डीएम : हाथरस, हरदोई, कानपुर शहर, लखनऊ, देवरिया, सिद्धार्थनगर, शामली, बिनजौर व संभल।
रैंक-61 पाने वाले 7 डीएम : जालौन, गोरखपुर, वाराणसी, फतेहपुर, मऊ, कानपुर देहात व सुल्तानपुर।
रैंक-68 पाने वाले 5 डीएम : आगरा, मुरादाबाद, ललितपुर, कुशीनगर और कन्नौज।
रैंक-73 पर डीएम : फर्रुखाबाद।
रैंक-74 पर डीएम : रामपुर
रैंक-75 पर डीएम : अयोध्या
रैंकिंग में टॉप-5 पर रहे ये विभाग : सहकारिता विभाग, नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, सिंचाई-जल संसाधन, कृषि विभाग व ग्राम्य विकास विभाग।
सबसे फिसड्डी रहे ये 5 विभाग : नियोजन विभाग, खेलकूद विभाग, होमगार्ड, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व प्राविधिक शिक्षा।