मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहा- ‘कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश’
प्रदेश में आज से मानसूनी सक्रियता बढ़ने के आसार बनते नई आ रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी रायपुर समेत उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
रायपुर। प्रदेश में आज से मानसूनी सक्रियता बढ़ने के आसार बनते नई आ रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी रायपुर समेत उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक प्रदेश में इन दिनों मानसून की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को रामानुजगंज में भारी बारिश हुई है। वहीं आने वाले दिनों में जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, सुरजपुर, पेण्ड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले में बारिश होने के आसार बनते हुए नजर आ रहे हैं। इधर दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर और बीजापुर में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने के आसर बनते नजर आ रहे हैं।
जिलेवार मौसम का हाल
रायपुर – मंगलवार को रायपुर में गर्मी और उमस का माहौल रहा लेकिन बुधवार को बादल छाए रहे। ऐसे में रात में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
कोरबा- कोरबा जिले में और यहां के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश स्तर की बारिश हो सकती है।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – आईएमडी के मुताबिक जिले में बारिश की गतिविधियां कम होने की वजह से उमस का माहौल रहा लेकिन यहां भी हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश होने की उम्मीद है।
जशपुर- जशपुर जिले में मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई थी। वहीं बुधवार को कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर तक की बारिश हुई।
कांकेर- कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
गरियाबंद- मंगलवार को यहां का मौसम साफ रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
बलौदाबाजार- जिले में आने वाले दिनों में यहां तेज बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
रायगढ़- जिले में हल्की बारिश हुई है। वहीं आगे आने वाले दिनों में भी अभी बारिश होने के आसार हैं।
दंतेवाड़ा – यहां मौसम में बदलाव की संभावना बनती हुई नजर आ रही है। कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
सुकमा – जिले में ज्यादातर स्थानों पर तेज बारिश होने की उम्मीद है।