फेसबुक पर ठगी का शिकार हुआ युवक, लड़की ने लगाया चूना
रोहिणी जिला के साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे ही विदेशी नागरिक को ठगी के आरोप में अरेस्ट किया है। आरोपी इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़की बनकर लोगों से दोस्ती करता था...
दिल्ली। अगर आपको भी कोई अनजान लड़की सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे तो जरा सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि यह कोई शातिर ठग हो और आपको ठग लें। जी हां रोहिणी जिला के साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे ही विदेशी नागरिक को ठगी के आरोप में अरेस्ट किया है। आरोपी इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़की बनकर लोगों से दोस्ती करता था फिर उनको विदेशों से महंगे तोहफे भेजने के नाम पर पैसे की मांग करता था।
पकड़े गए आरोपी की पहचान घाना, पश्चिम अफ्रीका निवासी प्रिंस जॉय (35) के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से नौ मोबाइल फोन, 31 सिमकार्ड, 13 डेबिट कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया है। वहीं पुलिस इसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है। रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीती 11 जुलाई को नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर साइबर पुलिस थाने को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता गोविंद सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। जून महीने में उसने इंस्टाग्राम पर एक लड़की का फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी।
इसके बाद दोनों में चैट होने लगी और धीरे-धीरे वे अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद युवती ने 10 जुलाई को उन्हें बर्थडे पर विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने के लिए कहा जिससे वह उसके झांसे में आ गए। इस बीच नौ जुलाई को पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। काल करने वाले ने बताया कि उनके पास एक पार्सल आया है। शिपमेंट चार्ज के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से 27300 रुपये मांगे।
इस गोविन्द ने दिए गए अकाउंट नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कस्टम के नाम पर उससे 31500 रुपये की मांग की जाने लगी। इस पर पीड़ित को समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। गोविंद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को पता चला कि जिस खाते में ठगी की रकम गई है वह किसी आसमा के नाम पर चल रहा है।