अभिषेक की फिल्म ‘घूमर’ की रिलीज से एक दिन पहले नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे बिग बी
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले ज्ञान से भरे शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन की लॉन्चिंग हो गई है। फैंस इस शो को सोमवार से शुक्रवार तक हर रात 9 बजे देख सकेंगे।
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले ज्ञान से भरे शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन की लॉन्चिंग हो गई है। फैंस इस शो को सोमवार से शुक्रवार तक हर रात 9 बजे देख सकेंगे। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ही इस शो को होस्ट रहे हैं। इसी बीच बिग बी ने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर बप्पा के दर्शन किए हैं और उनका आशीर्वाद लिया है।
View this post on Instagram
बता दें कि 18 अगस्त यानी कल अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ रिलीज होने ज रही है। फिल्म में अभिषेक के साथ सैयामी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अब बेटे की फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले अमिताभ नंगे पैर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैं जिसकी वजह कहीं न कहीं अभिषेक की फिल्म बताई जा रही है। कहा जा रहा कि बिग बी बेटे की सफलता के लिए बप्पा के दरबार में माथा टेकने गए हैं।
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे नंगे पैर, ऑफ व्हाइट कुर्ता पहने और क्रीम शॉल ओढ़े गणेश भगवान की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महानायक ने बप्पा से आशीर्वाद लिया और एक विशेष पूजा भी की। इस दौरान उन्होंने भगवान को फल और नारियल भी चढ़ाया।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बी सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचे हैं। वे अक्सर अपने परिवार के साथ या अकेले बप्पा के दर्शन करने जाते रहते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन मंदिर के अंदर पूजा करते समय भी सिक्योरिटी से घिरे हुए हैं।
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ की बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित फिल्म है। इसमें एक होनहार खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सैयामी इंडियन क्रिकेटर का किरदार निभा रही है तो वहीं अभिषेक क्रिकेट कोच की भूमिका में नजर आएंगे।