मोदी पर हमलावर हुए कांग्रेस चुनाव प्रभारी इंद्रविजय गोहिल, कहा- ‘जनता दिखाएगी आइना’
कोटा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों इस चुनाव में जीत दर्ज करने की पुरजोर कोशिश में जुट गईं हैं।

कोटा। कोटा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों इस चुनाव में जीत दर्ज करने की पुरजोर कोशिश में जुट गईं हैं। कांग्रेस ने गुरुवार को कोटा में बैठक की और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। आईसीसी, पीसीसी के निर्देश पर विधानसभा आधार पर चुनावी प्रकिया को लेकर आईसीसी द्वारा नियुक्त कोटा बूंदी लोकसभा के प्रभारी इंद्रविजय सिंह गोहिल ने बैठक ली।
बैठक में विधानसभा चुनाव प्रभारी इंद्रविजय सिंह गोहिल ने कहा कि इस बार सबका भ्रम टूटेगा क्योंकि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हेल्थ स्कीम,ओपीएस,पेंशन,बस्तियों का नियमन कर गरीबों को पट्टे जैसी सैकड़ों योजनाओं से आमजनता लाभान्वित हो रही है। इन्द्रविजय ने कहा, गुजरात में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी थे लेकिन उन्होंने सिर्फ केवल धर्म की राजनीति की। आपस में भेदभाव की स्थिति पैदा कर आपस में लड़वाने का काम किया। कोटा जैसा विकास गुजरात के किसी भी शहर में नही देखने को मिल रहा है।
गोहिल ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी दिलाने से लेकर आज तक देश को सिर्फ जोड़ने का कार्य किया है जिसका नतीजा यह निकला राहुल गांधी को मोदी सरकार के इशारे पर षड्यंत्र के तहत गुजरात की कोर्ट ने 2 साल की सजा सुना दी और एक ही दिन में ही उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर बंगला खाली करवाने के आदेश दे दिया गया। उन्होंने कहा ये सब मोदी सरकार के इशारे पर हुआ था, जो न्याय संगत नहीं था। अब सुप्रीम कोर्ट ने न्याय संगत फैसला देकर मोदी सरकार को आइना दिखा दिया है और अब देश की जनता भी आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें आइना दिखा देगी। बैठक में मौजूद संभाग प्रभारी कैलाश मीणा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ लेवल पर जाकर अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाएं।