सपा ने ओम प्रकाश राजभर पर किया पलटवार, कहा- ‘पेंडुलम जैसी हो गई है स्थिति’
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ का दामन थम लिया है और अब वे समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए नजर आते हैं।

लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ का दामन थम लिया है और अब वे समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए नजर आते हैं। बीते दिनों उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया, जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी ने उन पर पलटवार किया और तीखे शब्द बाण छोड़े।
सुभासपा प्रमुख के एक बयान का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने कहा कि इस समय ओम प्रकाश राजभर की स्थिति पेंडुलम के जैसे हो गई है। वह रोज दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन न खुद मंत्री बन पा रहे हैं और ना अपने बेटे को मंत्री बनवा पा रहे हैं। फखरूल ने ओम प्रकाश राजभर को बीमार बताया और कहा कि राजभर बीमार, हताश और निराशा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की पूरी सहानुभूति उनके साथ है। गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर ने बीते दिनों अपने एक बयान में कहा था कि अखिलेश यादव को वह सैफई वापस पहुंचाएंगे और अगर वह ऐसा नहीं कर पाते तो वह अपने मां-बाप के असली बेटे नहीं हैं।
इस वजह से अखिलेश पर हमलावर हैं राजभर
गौरतलब हैं कि 2022 विधानसभा चुनाव के पहले ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ उनके गठबंधन का हिस्सा थे। इस गठबंधन में ओमप्रकाश राजभर ने अहम रोल अदा किया था और तमाम छोटे-छोटे दलों को भी इस गठबंधन से जोड़ा था। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी वैसे तो सत्ता से काफी दूर रही लेकिन राजभर का फायदा पार्टी को जरूर मिला। हालांकि चुनाव खत्म होने के बाद अलग-अलग समय पर ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव से नाराज नजर आये।
राजभर का कहना था कि अखिलेश यादव बिना किसी के साथ कोई चर्चा किये अकेले ही फैसले ले लेते हैं, वे गठबंधन के साथियों का सम्मान नहीं करते हैं। ऐसे में चुनाव के तकरीबन 1 साल बाद ओम उन्होंने समाजवादी पार्टी से अपनी राहें अलग कर ली और दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने के बाद एनडीए में शामिल हो गए, तब से वे लगातार अखिलेश पर हमलावर हो रहे हैं।