‘घूमर’ में नजर आएगा ये दिग्गज फिरकी बॉलर, परदे पर दिखेगी पापा-बेटे की जोड़ी
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म का नाम अगर इसके साथ दिखने वाली क्रिकेट की गेंद के साथ सोचकर देखें तो एक घूमती हुई गेंद नजर आती है।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म ‘घूमर’ कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म का नाम अगर इसके साथ दिखने वाली क्रिकेट की गेंद के साथ सोचकर देखें तो एक घूमती हुई गेंद नजर आती है। क्रिकेट की दुनिया में इसे गुगली या फिरकी कहते हैं। वहीं ऐसी गेंद फेंकने वाले को फिरकी गेंदबाज यानी स्पिन बॉलर कहा जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो चुके कई फिरकी गेंदबाजों में एक गेंदबाज बिशन सिंह बेदी भी थे जिनका नाम क्रिकेट जगत में बेहद सम्मान से लिया जाता है। उनके बेटे अंगद ने फिल्म ‘घूमर’ में काम किया है, ये तो हर कोई जानता होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में अंगद के साथ उनके पिता भी नजर आएंगे।
जी हां, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी फिल्म ‘घूमर’ में अभिनय करते हुए दिखेंगे। फिल्म में सैयामी खेर एक पैराप्लेजिक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी जबकि अभिषेक बच्चन उनके क्रिकेट कोच की भूमिका हैं। वहीं दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी सैयामी की दादी का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी। वहीं फिल्म की रिलीज के ठीक एक दिन पहले बिशन सिंह बेदी को लेकर आई ये खबर क्रिकेट के शौकीनों को चौंका देने वाली है।
‘पिंक’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सूरमा’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर अंगद बेदी ने अपने पिता और ‘घूमर’ के उल्लेखनीय कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उत्साह जताया है। अंगद कहते हैं, ‘यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, मेरे पिता, जो न केवल एक महान क्रिकेटर हैं बल्कि एक अविश्वसनीय इंसान भी हैं, के साथ एक ही फिल्म में एक साथ काम करना एक सम्मान की बात है।’
अंगद आगे कहते हैं, ‘सैयामी और अभिषेक बच्चन के साथ काम करने का उनका अनुभव बेहद शानदार रहा है, और मैं दर्शकों द्वारा उस जादू को देखने का इंतजार नहीं कर सकता जो हमने एक साथ बनाया है।।
बता दें कि फिल्म ‘घूमर’ के अलावा, अंगद दक्षिण में नानी और मृणाल ठाकुर के साथ तेलुगु फिल्म ‘हाय नन्ना’ के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है।