जब शूटिंग करते समय जल गई थीं इमरान की पलकें, एक्टर ने किया शॉक कर देने वाला खुलासा
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इमरान खान पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल वे लंबे समय बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इमरान खान पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल वे लंबे समय बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आये।
इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फ़िल्मे की और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। मालूम हो कि कुछ समय पहले ही उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर भी वापसी की है। अब हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘लक’ की शूटिंग की कुछ यादों को ताजा करते हुए बताया कि इसके एक एक्शन सीन के दौरान कैसे उनकी आग से पलकें जल गई थीं। दरअसल, इमरान खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फिल्म ‘लक’ की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
View this post on Instagram
साथ ही उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा भी याद किया। इमरान खान ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘किस्मत की बात करें तो मुझे ये कुछ पुरानी फोटोज मिली हैं तो मैंने सोचा कि इन्हें फैंस के साथ शेयर करना इंटरेस्टिंग होगा, हां, वो असली आग है, मेरे छाते ने धूप से बचने में तो मेरी मदद कर दी थी, लेकिन आग की लपटों से मुझे नहीं बचा सका, सच कहूं तो एक टेक के दौरान मेरी पलकें जल गई थीं, जब मेरे सामने बहुत करीब से एक विस्फोट हुआ था और हां, उस वक्त मैं वास्तव में एक उड़ती हुई सेस्ना के बाहरी हिस्से में बंधा बंधा हुआ था”
बता दें, उनकी फिल्म लक साल 2009 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन सोहम शाह ने किया था। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, डैनी डेन्जोंगपा, रवि किशन और चित्राशी रावत जैसे दिग्गज एक्टर ने काम किया था।सकेंगे। हर बार की तरह