शादी में आ रही है अड़चन, तो इस दिन रखें व्रत, जल्द मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
अगर आपकी शादी की उम्र निकल रही है और लाख प्रयास के बाद भी कोई ढंग का रिश्ता नहीं मिल रहा है तो कहीं न कहीं कुंडली में दोष होना माना जाता है। वहीं कई बार अच्छा रिश्ता तो मिल जाता है...

अगर आपकी शादी की उम्र निकल रही है और लाख प्रयास के बाद भी कोई ढंग का रिश्ता नहीं मिल रहा है तो कहीं न कहीं कुंडली में दोष होना माना जाता है। वहीं कई बार अच्छा रिश्ता तो मिल जाता है लेकिन कुंडली नहीं मिल पा रही होती है। इन सबके लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी अपने मनपसंद लड़के से शादी करना चाहती हैं या मनपसंद जीवनसाथी पाना चाहती हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। सनातन धर्म में कई ऐसे पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण मानें जाते हैं और महिलाओं व लड़कियों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं।
हिंदू पंचांग में बताया गया है कि, सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जायेगा। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याएं माता पार्वती और भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं और उनसे मनचाहा वर मांगती हैं। इस साल हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त यानी कल है। ऐसे आप भी इस व्रत को रखकर भगवान से अपने लिए अच्छा वर मांग सकती हैं।
अविवाहित कन्याएं करें हरियाली तीज का व्रत
हरियाली तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं हरे रंग का वस्त्र धारण करती हैं और विधि विधान से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना करती हैं। भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और मनचाहा वर पाने के लिए हरियाली तीज के व्रत का संकल्प लेती हैं। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस दिन व्रत करने से पति की लंबी दीर्घ आयु मिलती है। वहीं कुंवारी लड़कियों को मनपसंद जीवन साथी मिलता है और दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं।
हर मनोकामना होगी पूरी
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि माता पार्वती ने भी भगवान शंकर को पाने के लिए हरियाली तीज का व्रत रखा था। वे कहते हैं कि इस दिन सच्चे मन से माता पार्वती और भोले शंकर की पूजा करने और उनकी आरती उतारने से मनचाहे वर की भी प्राप्ति होती है।