मारवाड़ का ताजमहल है जोधपुर का ये शाही स्मारक, ऐतिहासिक विरासतों को खुद में है समेटे
राजपूतों का शहर राजस्थान अपनी सांस्कृतिक सुंदरता और वीर गाथा के लिए दुनिया भर में फेमस है। हर साल देश-विदेश के लाखों पर्यटक राजस्थान के ऐतिहासिकता और यहां मौजूद किलों का दीदार करने के लिए आते हैं।

राजपूतों का शहर राजस्थान अपनी सांस्कृतिक सुंदरता और वीर गाथा के लिए दुनिया भर में फेमस है। हर साल देश-विदेश के लाखों पर्यटक राजस्थान के ऐतिहासिकता और यहां मौजूद किलों का दीदार करने के लिए आते हैं। इन्हीं में से एक है राजस्थान का जोधपुर शहर, जो अपने आप में कई ऐतिहासिक घटनाओं और विरासतों को समेटे हुए है। राजस्थान का ये शहर अपने नीले घरों और किले के लिए मशहूर है।
इस वजह से कहा जाता है ब्लू सिटी
ब्लू सिटी के नाम से जाने, जाने वाले इस ऐतिहासिक शहर में कई खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। बता दें, कि यहां स्थित मेहरानगढ़ किला UNESCO की विश्व धरोहर में शामिल है। वहीं यहां का चामुंडा देवी मंदिर में भी लोगों की गहरी आस्था है। बताया जाता है, कि ये ऐतिहासिक मंदिर मेहरानगढ़ किले का ही एक अंग है। जोधपुर को सूर्य नगरी भी कहते हैं क्योंकि जब भी सूर्य की किरणें इस शहर की इमारतों पर पड़ती है, तो ये इमारतें अलग ही तरीके से चमकने लगती हैं।
मंडोर गार्डन जोधपुर का खूबसूरत पर्यटन स्थल
जयपुर में स्थित मंडोर गार्डन यहां आने वालों को एक अलग सुकून की अनुभूति कराता है। वहीं जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस भी लाजवाब टूरिस्ट प्लेस है। इस शहर को राजस्थानी हस्तशिल्प और अन्य ऐतिहासिक साजो-सामान के लिए भी जाना जाता हैं। यहां के कपड़े और जूतियां दुनिया में पहनी जाती हैं
आपने देख मोती महल की खूबसूरती
जोधपुर जिले में स्थिति मोती महल के बारे में भी हर कोई जानता है। कोई भले यहां आया ना हो, लेकिन ‘मोती महल’ के बारे में किस्से जरूर सुनें होंगे। ये एक ऐसी विशेष जगह है, जहां पर राजस्थान का शाही परिवार अपनी प्रजा से मुखातिब होता था। बताया जाता है कि इस बड़े हॉल की खसियत है इसकी कांच से बनी खिड़कियां और 5 कोने, जहां से रानी-महारानियां श्रृंगार चौकी से जोधपुर के राज-काज पर नजर रखती थीं।