बेहद खूबसूरत है एमपी का ओंकारेश्वर मंदिर, विदेशों से भी आते हैं पर्यटक
अपने प्राचीन सुंदर स्वरूप के साथ ही पहाड़, जंगल, नदियां, समृद्ध विरासत, रोमांचक वन्य जीवन और सांस्कृतिक विविधता को खुद में समेटने वाला मध्यप्रदेश देश के लोगों को...
अपने प्राचीन सुंदर स्वरूप के साथ ही पहाड़, जंगल, नदियां, समृद्ध विरासत, रोमांचक वन्य जीवन और सांस्कृतिक विविधता को खुद में समेटने वाला मध्यप्रदेश देश के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशियों को भी खूब भाता है। वहीं नर्मदा और कावेरी नदियों के संगम पर स्थित ओंकारेश्वर में तो जैसे लोगों की जान ही बसती है। पर्यटक यहां खुद ब खुद खिंचे चले आते हैं। ये हिन्दुओं की धर्म आस्था के केंद्र 12 ज्योतिर्लिंगों में से भी एक है। यहां हर साल हजारों भक्तों बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। शिवरात्रि और सावन के महीने में यहां सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है। आपको बता दें कि ओंकारेश्वर को धार्मिक घाटियों और नर्मदा के पानी के विलय के कारण ओम का रूप दिया गया है।
इसका नाम भगवान शिव के नाम ओमकार से लिया गया है। ओंकारेश्वर, पवित्र द्वीप, ओम के आकार का है। इसे हिंदू धर्म का सबसे पवित्र प्रतीक माना जाता है। इस लेख में हम आपको ओंकारेश्वर के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और दर्शनीय स्थलों के बारे में बताएंगे,जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
विदेशों से भी आते हैं पर्यटक
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिगं मंदिर
केदारेश्वर मंदिर
सिद्धनाथ मंदिर
गोविंदा भगवतपद गुफा
ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग
काजल रानी गुफा
गौरी सोमनाथ मंदिर
फैनसे घाट
अहिल्या घाट
पेशावर घाट
रनमुक्तेश्वर मंदिर
ओंकारेश्वर बांध
सतमतिका मंदिर
सबसे प्रसिद्ध है ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिगं मंदिर
अगर आप ओंकारेश्वर आते हैं तो यहां घूमने के लिए कई दर्शनीय स्थल होने के साथ-साथ कई प्रसिद्ध जगहें मौजूद भी है, लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा मशहूर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिगं मंदिर है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन के लिए और नर्मदा में स्नान करके पुण्य कमाते हैं। ओंकारेश्वर मंदिर नर्मदा और कावेरी नदियों के मिलन बिंदु पर स्थित मांधाता नामक एक द्वीप पर मौजूद है। मंदिर की वास्तु कला लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बिंदु है। बता दें कि, मंदिर के आधार तल पर स्थापित ज्योतिर्लिंग पानी में डूबा रहता है। वहीं ओंकारेश्वर के आसपास भी घूमने के लिए कई जगहें हैं जहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले स्थित ओंकारेश्वर की हिन्दू धर्म में बड़ी मान्यता है। यहां की कई जगहें ऐसी हैं जिन्हें कई सताब्दी पहले बनाया गया था।
इन जगहों का कर सकते हैं दीदार
ओंकारेश्वर घूमने के दौरान आसपास स्थित केदारेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, गोविंदा भगवतपद गुफा, ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग, काजल रानी गुफा,गौरी सोमनाथ मंदिर, फैनसे घाट, अहिल्या घाट, पेशावर घाट, रनमुक्तेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर बांध, सतमतिका मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।
इस समय आएं
ओंकारेश्वर घूमने के लिए पूरे साल में कभी भी आ सकते हैं, लेकिन यहां आने के लिए जो सबसे अच्छा समय माना जाता है वह है जुलाई से अप्रैल के बीच का। मानसून के दौरान यहां के नजरें देखने लायक होते हैं।