नवंबर के अंत तक गठित हो जाएगा 16वां वित्त आयोग, राज्य और केंद्र को देगा टैक्स बंटवारे पर सलाह
वित्त सचिव टीवी सोमानाथन का कहना है कि नवंबर के अंत तक 16वें वित्त आयोग को गठित कर दिया जायेगा। वित्त सचिव ने बताया कि आयोग की टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) निर्धारित हो चुकी है।

नई दिल्ली। वित्त सचिव टीवी सोमानाथन का कहना है कि नवंबर के अंत तक 16वें वित्त आयोग को गठित कर दिया जायेगा। वित्त सचिव ने बताया कि आयोग की टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) निर्धारित हो चुकी है। इससे पहले 15वें वित्त आयोग ने 9 नवंबर साल 2020 को अपनी रिपोर्ट तत्कालीन राष्ट्रपति को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए जरूरी सिफारिशें दी गई हैं।
बता दें कि वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है, जो केंद्र और राज्य सरकारों के बीच वित्त संबंधों पर सलाह देता है। साथ ही केंद्र और राज्य के बीच पांच साल तक टैक्स का बंटवारा कैसे होगा, इस पर भी वित्त आयोग सलाह देता है। बताया जा रहा है कि 15वें वित्त आयोग ने एक अप्रैल 2026 तक केंद्र और राज्यों के बीच टैक्स के बंटवारे का अनुपात तय कर दिया है। एक अप्रैल 2026 के बाद टैक्स बंटवारे का अनुपात 16वां वित्त आयोग तय करेगा।
जानकारी के मुताबिक 15वें वित्त आयोग ने एनके सिंह की अध्यक्षता में केंद्र और राज्य के बीच टैक्स बंटवारे का अनुपात 42 प्रतिशत रखने का मशविरा दिया है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक 42 प्रतिशत के अनुपात से ही केंद्र और राज्यों के बीच टैक्स का बंटवारा किया जायेगा। इससे पहले 14वें वित्त आयोग ने भी केंद्र और राज्यों के बीच यही अनुपात 42 प्रतिशत ही रखा था।
केंद्र और राज्य के बीच टैक्स बंटवारे का अनुपात तय करने के अलावा 15वें वित्त आयोग ने राजकोषीय घाटे, केंद्र और राज्यों के लिए कर्ज लेने के तरीकों और ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के बाद राज्यों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर उनके अतिरिक्त उधार लेने संबंधी सलाह दी।