घर पर पैदा हुई है बिटिया, तो सरकार उठाएगी खर्च, देगी इतने हजार रुपये

सरकार गरीब परिवार की बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाती है, जिसके तहत उन्हें आर्थिक मदद की जाती है। आज हम एक ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेटियों की शादी में मददगार साबित होती है।

सरकार गरीब परिवार की बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाती है, जिसके तहत उन्हें आर्थिक मदद की जाती है। आज हम एक ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेटियों की शादी में मददगार साबित होती है। इस योजना के तहत बिटिया के जन्‍म पर सरकार द्वारा 21 हजार रुपये की रकम प्रदान की जाती है। आइए जानते हैं इस योजना से कौन लाभान्वित हो सकता है।

यह योजना हरियाणा सरकार की तरफ चलाई जाती है। इस योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था। इसका नाम ‘आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना’ है। इस योजना को शुरू करने का मकसद भ्रूण हत्‍या को रोकना और लड़की-लड़के के बीच के अनुपात को कम करना है। हरियाणा सरकार की आपकी बेटी हमारी बैटी योजना का संचालन राज्‍य के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

कब मिलती है ये रकम

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति या बीपीएल परिवारों की पहली लड़की और किसी भी जाति से दूसरी संतान बेटी होने पर एलआईसी के साथ 21000 रुपये का निवेश सरकार द्वारा किया जाता है। जब बेटी की उम्र 18 साल की हो जाती है तो वह इस रकम का इस्तेमाल अपनी पढाई आदि पर कर सकती है।

किसे मिल सकता है लाभ

हरियाणा सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति और बीपीएल परिवार के लोग उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के स्थायी निवासी ही उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्‍मीं बेटियों को मिलेगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर जाना होगा।
यहां स्‍कीम के ऑप्‍शन में Schemes For Children पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको ABHB (Apki Beti Hamari Beti) दिखेगा। इस पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अब सभी डॉक्‍यूमेंट को अटैच करके डॉउनलोड किए गए फॉर्म को आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा करना होगा
वेरिफिकेशन के बाद आपको स्‍कीम का लाभ मिलने लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button