आरडी कराने पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां जानें
अगर आप बिना कोई जोखिम लिए निवेश करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।
नई दिल्ली। अगर आप बिना कोई जोखिम लिए निवेश करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। जैसे कि अगर आप अगर एकमुश्त रकम के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो एफडी करा सकते हैं लेकिन अगर आप हर महीने अपने इनकम के आधार पर निवेश करना चाहते हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश करना बेहतर होता है।
क्या होता है रेकरिंग डिपॉजिट
रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने पर जमाकर्ता को अपनी इनकम की एक निश्चित राशि हर महीने एक निश्चित अवधि के लिए जमा करनी होती है। मैच्योरिटी के बाद रिटर्न के रूप में मूलधन के साथ ब्याज की रकम भी जमाकर्ता को मिलती है।
एचडीएफसी बैंक की आरडी दरें
एचडीएफसी (HDFC) बैंक 6 महीने की समयसीमा पर 4.50 फीसदी के बीच ब्याज देता है। वहीं 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने के लिए दी जाने वाली ब्याज दर क्रमशः 5.75 फीसदी, 6.60 फीसदी और 7.10 फीसदी है। इसके अलावा 24 महीने, 27 महीने, 36 महीने, 39 महीने, 48 महीने, 60 महीने, 90 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए, एचडीएफसी बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज देता है।
एसबीआई की आरडी दरें
एसबीआई (SBI) एक साल से दस साल तक के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर 6.80 प्रतिशत से 7 फीसदी तक की ब्याज दर देता है। एसबीआई में मिनमम मंथली डिपॉजिट 100 रुपये और इसके गुणकों में शुरू होता है। वहीं अगर आरडी की किश्त डेट से लेट हो जाती हैं तो इस पर आपको जुर्माना भी भरना पड़ता है। इसके अलावा अगर आप लगातार 6 किश्तें मिस कर देते हैं तो आपका अकाउंट समय से पहले बंद कर दिया जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक की आरडी दरें
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक आम नागरिकों के लिए 4.75% से 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.25 फीसदी से 7.50 फीसदी के बीच ब्याज देता है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक यहां पर आरडी डिपॉजिट 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए उपलब्ध है।