Chandrayaan-3: मिशन में शामिल इन कंपनियों के शेयर्स में उछाल, निवेशकों की भरी झोली
लखनऊ: चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग से पूरा देश गदगद है. इसका असर स्टॉक मार्केट की चाल पर भी देखा जा रहा है. जिन कंपनियों का वास्ता इस मिशन से था, उनके शेयरों में जोरदार उछाल आना लाजिमी था और आज ऐसा ही देखा जा रहा है. कई कंपनियां ऐसी हैं जो चंद्रयान के निर्माण, इसके मेंटेनेंस और अन्य विनिर्माण गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं और इसके टेक्नीकल सपोर्ट से भी कई कंपनियों का वास्ता रहा है. इन कंपनियों के शेयर ऊपर चढ़ रहे हैं.
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर को बनाने में बड़ा हाथ है और इस कंपनी के शेयरों में काफी उछाल देखा जा रहा है. कंपनी के शेयरों में एनएसई पर 26.10 रुपये या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 4,057.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा बीएसई पर ये शेयर 45 रुपये या 1.12 फीसदी की उछाल के साथ 4060 रुपये प्रति शेयर पर मिल रहा है.
- लार्सन एंड टूब्रो (L&T): एलएंडटी ने बूस्टर और सबसिस्टम को तैयार करने में योगदान दिया है. ये हाई वैल्यू का शेयर है और आज इसमें करीब 1.5 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार हो रहा है.
- सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड: इस कंपनी ने चंद्रयान 3 के सिस्टम्स की डिजाइनिंग और मैन्यूफैक्चरिंग में कार्य किया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 152.25 रुपये या 9.25 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 1,798.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा NSE पर 151.60 रुपये या 9.22 फीसदी चढ़कर 1795.05 रुपये प्रति शेयर पर मिल रहा है.
- एमटीएआर टेक्नोलॉजीज: इस कंपनी ने चंद्रयान 3 के रॉकेट इंजन और कोर पंप की मैन्यूफैक्चरिंग में कार्य किया था. इसके शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर कारोबार बंद हुआ था और आज ये शेयर करीब 7.5 फीसदी उछला है.
- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज: पारस डिफेंस ने चंद्रयान 3 के नेविगेशन सिस्टम को डेवलप करने और बनाने में मदद की है. आज इसके शेयर 11 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
- केरला स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन: कंपनी ने चंद्रयान 3 के इलेक्ट्रॉनिक पावर मॉड्यूल और टेस्ट एंड इवॉल्यूशन सिस्टम को डेवलप किया है. शेयर 5.52 फीसदी की बढ़त के साथ 84.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.